रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला आयोग में सुनवाई के दौरान एक बेहद दिलचस्प लेकिन चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसमें एक शासकीय कर्मचारी ने एक दो नहीं बल्कि तीन शादी रचाई। पति की शिकायत लेकर खुद पत्नी महिला आयोग पहुंची थी। उसने बताया कि पति ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर मुझसे शादी की थी। बिना मुझे तलाक दिए बगैर तीसरी शादी भी कर ली।
जिसके बाद महिला आयोग ने आरोपी पति को बुधवार को पेशी के लिए बुलाया था। जब आयोग ने पूछताछ की तो पति ने कहा,’हां मुझसे से गलती हुई है,’ आरोपी की तीसरी शादी को लगभग तीन साल हो गया है। आरोपी पति शासकीय कर्मचारी है। आरोपी ने पत्नी से सामाजिक तलाक लिया था।
अब आरोपी के खिलाफ आयोग ने विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की है। आवेदिका ने यह भी बताया कि ससुराल में जेठ जेठानी और ससुर घर से निकालने की बात कर रहे हैं। पति अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा देने से भी मुकर रहा है। अब महिला आयोग ने महिला के ससुराल पक्ष को भी पेश होने के निर्देश दिए हैं।
Back to top button