छत्तीसगढ़
जनता कोरोना से मर रही है, सरकार की दारू पार्टी चल रही है, असम के नेताओं की खातिरदारी में लगा सरकारी अमला
प्रदेशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है। सैकड़ों लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। वहीं असम से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को बस्तर में चित्रकोट के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहराया गया है। असम से आए सियासी मेहमान वहां दावत का लुत्फ ले रहे हैं। जिले का प्रशासनिक अमला मेहमानों की खातिरदारी में लगा हुआ है।
छत्तीसगढ़ के निवासियों को
– न अस्पताल
-न ऑक्सीजन
-न वेंटिलेटर
-न शव वाहनअसम के प्रत्याशियों को
-AC रेस्ट हाउस
-बकरा-भात
-चखना-शराब
-लग्जरी गाड़ियां@bhupeshbaghel जी इस संकट के समय में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर असम के नेताओं के ऐशोआराम की व्यवस्था में लगे हैं।शर्मनाक! pic.twitter.com/95Nh4qOmul
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 15, 2021
इस पर अब सियासी हंगामा छिड़ गया है। असम से आए इन लोगों को सरकार शराब पिलाकर मेहमान नवाजी कर रही है। ये किस नियम के तहत सरकारी रेस्ट हाउस में रुके हैं, जबकि जिले में धारा 144 लगी है। सरकार को बस्तर की चरमराती चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
View this post on Instagram