छत्तीसगढ़

जनता कोरोना से मर रही है, सरकार की दारू पार्टी चल रही है, असम के नेताओं की खातिरदारी में लगा सरकारी अमला

प्रदेशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है। सैकड़ों लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। वहीं असम से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को बस्तर में चित्रकोट के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहराया गया है। असम से आए सियासी मेहमान वहां दावत का लुत्फ ले रहे हैं। जिले का प्रशासनिक अमला मेहमानों की खातिरदारी में लगा हुआ है।

इस पर अब सियासी हंगामा छिड़ गया है। असम से आए इन लोगों को सरकार शराब पिलाकर मेहमान नवाजी कर रही है। ये किस नियम के तहत सरकारी रेस्ट हाउस में रुके हैं, जबकि जिले में धारा 144 लगी है। सरकार को बस्तर की चरमराती चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Guptchar (@theguptchar)

इसे भी पढ़ें: VIDEO: असम से छत्तीसगढ़ आए विधायक प्रत्याशियों की मेहमान नवाजी में जुटा सरकारी अमला, जोरों – शोरों से चल रही दारू और मटन पार्टी… वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बता दें कि बस्तर में न सिर्फ असम से आए ये प्रत्याशी ठहरे हुए हैं बल्कि इनका काफिला इधर से उधर घूमता दिखता है। असम के प्रत्याशियों का काफिला सरकारी सुरक्षा के साथ बस्तर से रायपुर की ओर रवाना होता दिखा है। जहां आम नागरिकों को अभी एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिये जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है वहां ये काफिला धड़ल्ले से भ्रमण कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button