आज है बसंत पंचमी, ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा
आज है बसंत पंचमी का त्योहार और आज ही के दिन से वसंत ऋतु की शुरूआत होती है। आज के दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहनते हैं और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। आज के दिन बच्चों की शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करते हैं और विद्या की देवी का पूजन करते हैं।
सुबह स्नान करने के बाद पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठ जाएं। अब पीला रंग का वस्त्र बिछाकर मां सरस्वति की मूर्ति को उस पर स्थापित करें। फिर रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि का प्रसाद मां के सामने अर्पित कर ध्यान में बैठ जाएं। इसके बाद पीले और सफेद फूल दाएं हाथ से माँ सरस्वती के चरणों में अर्पित करें और ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप करें।
खास है इस बार की बसंत पंचमी
इस बार बसंत पंचमी के मौके पर रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है। आज सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इस मुहुर्त में पूजा करने से अधिक लाभ की प्रप्ती होगी।