खेल

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवानों ने दिखाया दम, दीपक और रवि पहुंचे सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पहलवानों का आज खास दिन रहा। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, पुरुषों के 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में दहिया ने बुल्गारिया के पहलवान को हराया। वहीं 86 किलो भार वर्ग में दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान को 6-1 से चित कर दिया। रवि और दीपक दोनों सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है।
READ MORE:Crime: महिला की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों का आरोप बहू का मृतिका के साथ था विवाद, फैली दहशत
टोक्यो ओलिंपिक की रिंग में चौथी सीड प्राप्त रवि कुमार को पहले मैच की तरह अपना दूसरा मैच जीतने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई। क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के पहलवान के खिलाफ उन्होंने अपना मुकाबला टेक्निकल सुपरियरिटी के आधार पर जीता। उधर दीपक पूनिया का क्वार्टर फाइनल मैच रोमांचक रहा। चीन के पहलवान लीन के खिलाफ मुकाबले के आखिरी 40 सेकेंड बचे थे तब उन पर हार का खतरा मंडराने लगा था।
READ MORE: छत्तीसगढ़: लकड़ी के ढ़ेर में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत
उनके लिए जीत का दांव लगाना जरूरी हो गया था। वो दांव उन्होंने आखिरी चंद सेकेंड में लगाकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। इससे पहले अपना अपना प्री-क्वार्टर भी दोनों पहलवानों ने आसानी से जीते थे। 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय पहलवान रवि कुमार का मुकाबला सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button