भारत

एक ही दिन पैदा हुए थे जुड़वा भाई, अब एक ही दिन Corona से हो गई दोनों की मौत

मेरठ। कोरोना महामारी में न जाने कितने घरों की खुशियां तबाह हो गई। मेरठ के रहने जोफ्रेड और राल्फ्रेड जुड़वा (Twin Brothers) भाइयों को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया। एक साथ पैदा हुए दोनों जुड़वा भाइयों को कोरोना ने लील लिया।
दोनों भाईयों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। दोनों ने कुछ दिन पूर्व ही अपना 24वां जन्मदिन मनाया था। 23 अप्रैल 1997 को मेरठ में जुड़वा भाइयों ने जन्म लिया और ग्रेगरी रेमंड राफेल का घर खुशियों से भर दिया।
READ MORE: फिर बदलेगा नियम! कोरोना से रिकवर होने के बाद वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है इतने महीने इंतजार
Theguptchar
Theguptchar
जन्म के ठीक 24 साल बाद 24 अप्रैल 2021 को घर के दोनों लाडले कोरोना संक्रमित हो गए और 13-14 मई को दोनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी नाम के दोनों जुड़वा भाई पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर थे।
दोनों हैदराबाद की एक कंपनी में नौकरी करते थे। पिता रेमंड के अनुसार उनके बेटों को 24 अप्रैल को तेज बुखार आ गया था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से पिछले हफ्ते यानी कि 13 और 14 मई को दोनों की मौत हो गई। दोनों बेटों को बुखार के चलते रेमंड अपने घर पर ही उनका इलाज कर रहे थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पाँव पसार रहा ब्लैक फंगस, अब तक 77 मरीज हुए संक्रमित… इलाज के लिए स्टैंडंर्ड प्रोटोकाल जारी
उन्हे लगा था कि दोनों का बुखार ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों बेटों के जन्म में सिर्फ तीन मिनट का अंतर था, जिनमें राल्फ्रेड छोटा भाई था। लेकिन अब कोरोना महामारी ने दोनों जुड़वा भाइयों को परिवार से छीन लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button