गुप्तचर विशेष
ब्रह्मांड में टकराने वाले हैं दो बड़े ब्लैक होल, अंतरिक्ष के समय चक्र में आ सकता बदलाव
अंतरिक्ष में दो विशालकाय ब्लैक होल टकराने की कगार पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके टकराने से अंतरिक्ष के समय चक्र में बदलाव आने की उम्मीद है। जी हां और मिली खबर के मुताबिक इन ब्लैक होल को PKS 2131-021 नाम दिया गया है।
दरअसल, यह पृथ्वी से करीब 90 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है और ये दोनों ब्लैक होल धीरे-धीरे एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे हैं। हाल ही में जारी नासा के बयान के मुताबिक दोनों पिछले 10 करोड़ सालों से एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे हैं और अब ये बाइनरी ऑर्बिट में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि दो ब्लैक होल हर दो साल में एक दूसरे का चक्कर लगाते हैं।
वे अब से लगभग 10,000 वर्षों के भीतर टकराएंगे। दूसरी ओर, द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में उनके बारे में एक अध्ययन प्रकाशित किया गया है। आज से करीब 10,000 साल बाद ये दोनों ब्लैक होल आपस में जुड़ जाएंगे और इनके टकराने से गुरुत्वाकर्षण की लहरें बाहर आएंगी। उसके बाद, वह स्पेस-टाइम को हिला देगी। आपको बता दें कि अंतरिक्ष-समय की भविष्यवाणी सबसे पहले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने की थी। आपको बता दें कि सुपरमैसिव ब्लैक होल बेहद गहरे, घने और हमारे सूर्य से लाखों गुना ज्यादा शक्तिशाली और बड़े होते हैं।
2 monster black holes are headed toward a collision that will rock the fabric of space-time https://t.co/irXObRUQlO
— Live Science (@LiveScience) March 1, 2022