खेल

U19 Asia Cup IND vs SL Final: भारत बना U-19 एशिया कप चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 38 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया। भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने 8 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके। कौशल तांबे ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राज्यवर्धन, रवि कुमार और राज बावा ने 1-1 विकेट चटकाया।
डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए।
भारतीय टीम: निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
श्रीलंकाई टीम: दुनिथ वेल्लालगे (कप्तान), रानूडा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), चामिंडू विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना

Related Articles

Back to top button