Ukraine Russia Crisis, Russia Baba Vanga Predictions: इस समय रूस और यूक्रेन में हुई तबाही को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। अब इसी बीच एक भविष्यवाणी सामने आ रही है जो बाबा वेंगा ने की थी। दरअसल, बाबा वेंगा ने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी, जो चौंकाने वाली थी और अब यह सच हो रही है।
बाबा की भविष्यवाणी की मानें तो यूक्रेन युद्ध के बाद अब पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बनने जा रहे हैं और रूस दुनिया पर राज करेगा। इतना ही नहीं, बाबा वंगा भविष्यवाणी ने कहा था कि रूस भविष्य में दुनिया का राजा बनेगा और यूरोप एक बंजर भूमि में तब्दील हो जाएगा।
बाबा वेंगा ने कहा था, ‘सब कुछ पिघल जाएगा, बर्फ की तरह।’ केवल एक चीज को कोई छू नहीं पाएगा – व्लादिमीर की महिमा, रूस की महिमा। रूस को कोई नहीं रोक पाएगा। इसके अलावा बाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि रूस सभी को अपने रास्ते से हटाकर दुनिया पर राज करेगा। अब ऐसा लग रहा है कि उनकी भविष्यवाणी सच हो रही है। आइए अब जानते हैं कौन थे बाबा वेंगा।
कौन थे बाबा वेंगा – बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडवा गुश्तरोवा था। जी हां, उनका जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। कहा जाता है कि जब वे 12 साल के थे, तब एक भयंकर तूफान के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। वहीं कई लोगों का मानना है कि इस तूफान ने भले ही उन्हें अंधा बना दिया हो लेकिन उन्हें भविष्य देखने की एक खास ताकत दी हो। बाबा वेंगा का वर्ष 1996 में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।