Valentine’s Day Boy Friend On Rent: दुनिया के कई देशों में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन आप प्यार करने वाले जोड़ों को हर जगह एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते देखेंगे। लेकिन आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो अकेले हैं। किसी के प्यार का किस्सा शुरू ही नहीं हुआ तो कई लोगों के दिल भी टूट चुके हैं।
लेकिन अगर आज किसी युवती को किराए पर बॉयफ्रेंड चाहिए तो वह बिहार के दरभंगा आ सकती है। क्योंकि बिहार के दरभंगा की रहने वाली प्रियांशु वैलेंटाइन के मौके पर किसी का भी सरोगेट बॉयफ्रेंड बनने के लिए बिल्कुल तैयार है।
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के पांचवें सेमेस्टर के छात्र प्रियांशु पिछले कुछ दिनों से अपने गले में कार्डबोर्ड लटकाए हुए हैं। इस कार्डबोर्ड पर लिखा है कि, “Boy Friend On Rent” (किराए पर बॉयफ्रेंड) प्रियांशु की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
प्रियांशु का कहना है कि उन्होंने इस कार्डबोर्ड से दरभंगा के कई प्रसिद्ध स्थानों जैसे राज किला, चर्च, दरभंगा टॉवर और बिग बाजार सहित कई अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों की तस्वीरें खींची हैं। उन्होंने उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
प्रियांशु का कहना है कि मेरे कैंपेन का मकसद लोगों के बीच प्यार बांटना है। आज की युवा पीढ़ी में काफी तनाव है और वह डिप्रेशन का शिकार हो रही है। मेरा उद्देश्य उन युवाओं के बीच प्यार बढ़ाना है जो अकेले हैं। वहीं उनका ये कैंपेन भी युवाओं पर व्यंग्य है क्योंकि आजकल का युवा बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बनाने में काफी समर्पित नजर आता है। हालांकि प्रियांशु का मानना है कि युवाओं को अपनी ऊर्जा देश के विकास में लगानी चाहिए।
Back to top button