छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मुस्लिम दुकानदारों के बहिष्कार का वीडियो हो रहा वायरल, लोगों ने ली शपथ- इनसे न सामान खरीदेंगे, न जमीन बेचेंगे
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भीड़ मुस्लिम दुकानदारों का बहिष्कार करने की बात कर रही है। इसके साथ ही भीड़ के लोग ये भी शपथ ले रहे हैं कि अब वे किसी भी मुस्लिम दुकानदार से सामान नहीं लेंगे।
भीड़ ये भी कह रही है कि हम अब इन्हें जमीन लीज पर नहीं देंगे, ना ही बेचेंगे। बता दें कि यह मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। इसके बाद यह वीडियो सामने आया है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: राज्य पुलिस अकादमी परिसर में कोरोना विस्फोट! महिला प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में
असल में हुआ यह था कि 01 जनवरी को यहां आरा गांव के कुछ लड़कों का कुन्दी कला के इंद्रजीत, प्रमोद सहित कुछ और युवकों के साथ मारपीट हो गई थी। आरा के कुछ युवक न्यू ईयर के रोज इस गांव में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।
घर में घुसकर की मारपीट
जब विवाद हुआ तो इसके बाद आरा गांव के 10 से 15 युवक बोलेरो और बाइक से कुंदी कला गांव पहुंच गए। यहां वे इंद्रजीत, प्रमोद सहित अन्य लोगों के घर में घुस गए थे और उनके परिजनों के साथ मारपीट की थी। घटना के उपरांत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी।</h5
View this post on Instagram