विदेशी मुद्रा भण्डार घटा, किन्तु सोना भण्डार बढा!
विदेशी मुद्रा भंडार लगातार नीचे खिसक रहा है और 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह के अंत में 24.9 करोड़ डॉलर गिरकर 583.697 अरब डॉलर रह गया है. आरबीआई (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी सार्वजनिक हुई है. बता दें कि इसके पिछले सप्ताह इसमें 6.24 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई थी, और उसके बाद यह 583.945 अरब डॉलर रह गया था.
खास बात यह भी है कि इसी वीक में एफसीए का मूल्य 1.387 अरब डॉलर गिरकर 540.951 अरब डॉलर हो गया. जानकारी के लिए बता दें कि एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ दें तो यूरो, पाउंड एवं दूसरी अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है. हालाँकि, इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है.
पर सोना को लेकर यहाँ सकारात्मक खबर आयी है. दो सप्ताह की गिरावट के बाद 12 फरवरी को खत्म सप्ताह के अंत में देश के स्वर्ण भंडार का कुल मूल्य 1.26 अरब डॉलर चढ़कर 36.227 अरब डॉलर पर चला गया है. इसी कड़ी में देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (INF) में मिला विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर अधिक बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया, जिसे ख़ास समझा जा रहा है.
Web title: Videshi mudra aur swarna bhandar