छत्तीसगढ़

हर साल कटाव होने से डूबने की कगार पर गांव, उत्खनन बंद करने की मांग, शासन प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

पलारी। ब्लॉक के महानदी तट पर बसा हुआ मोहान गांव अब धीरे-धीरे अपनी पहचान खोता चला जा रहा है, क्योंकि जिस तरह से रेत माफिया महानदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं जिसकी वजह से हर साल मोहान गांव का तट 25 से 30 मीटर पानी में कटकर महानदी में समाता जा रहा है।
यहां के ग्रामीण गांव को बचाने के लिए महानदी में होने वाले रेत उत्खनन को बंद करने की कई सालों से मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा।
READ MORE: खाद्य सुरक्षा टीम की लापरवाही, बिना सैंपल लिए औपचारिकता निभाकर वापस लौटी, संचालक ने मीडिया कर्मियों से की बदसलूकी
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बैठक करके गांव को बचाने के लिए रेत घाट को बंद कराने का फैसला लिया है। वे इसके लिए मुख्यमंत्री के पास मांग लेकर जाएंगे। यदि वहां सुनवाई नहीं होती है तो उन्हें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि मोहान गांव को बचाना है तो यहां रेत घाट को बंद करना पड़ेगा वरना दो चार सालों में मोहान केवल इतिहास के पन्नों में ही रह जाएगा, क्योंकि गांव महानदी में समाहित हो जाएगा। रेत उत्खनन बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्टर, खनिज अधिकारी जनप्रतिनिधि तक से मांग कर चुके हैं लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे।
READ MORE: साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अवैध कारोबार को संचालित करने रेत घाट का ठेका दिया जा रहा है, जिससे ठेकेदार नियम कानून को ताक में रख 24 घंटे मशीन से अवैध उत्खनन करा रहे हैं। इसकी वजह से गांव का तट महानदी में मिलता जा रहा है। अब ऐसे में ग्रामीण किसी भी सूरत में रेत घाट प्रारंभ नहीं होने देना चाहते। ग्रामीण इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं, क्योंकि अब यदि ग्रामीणों ने अपना कदम पीछे हटा लिया तो निश्चित ही अगली बार उनका गांव नहीं बचेगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने में बैठकर पत्रकार को दी धमकी, अपने ही विधायक को दी गालियां
ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर गांव को बचाने घाट को बंद कराने का फैसला लिया है। वे इसके लिए मुख्यमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर जाएंगे। लेकिन यदि वहां सुनवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
READ MORE: नवंबर में 17 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अभी से प्लान करके निपटा लें ज़रूरी काम, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट
महानदी में बह गई 25 से 30 मीटर मिट्टी
इस बार महानदी में आई बाढ़ ने मोहान गांव को करीब 30 मीटर छोटा कर दिया, यह इसलिए क्योंकि जिस तेजी से तट की मिट्टी का कटाव हुआ उससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके पूर्वजों द्वारा बसाया गांव उनके आने वाली पीढ़ियों के लिए नहीं बचेगा।
READ MORE: मंगलसूत्र के विज्ञापन में सिर्फ ब्रा पहने दिखी मॉडल, लोग बोले- अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो क्या?
गांव के सरपंच फिरत के मुताबिक, यह गांव उनके पूर्वजों का बसाया हुआ है और अब अस्तित्व खोता जा रहा है, क्योंकि रेत माफियाओं ने महानदी में अवैध रेत उत्खनन कर महान गांव को ही महानदी में समाहित होने के लिए छोड़ दिया है। हर वर्ष महानदी में आने वाली बाढ़ से गांव का 25 से 30 मीटर मिट्टी तट से कट जाता है और इस तरह गांव महानदी में समाने से मात्र 100 से 120 मीटर ही बचा है। यदि रेत घाट बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button