वारदात

दोस्ती का वास्ता देकर ले गया घुमाने, फिर पीट-पीट के कर दिया अधमरा, पुरानी रंजिश का मामला, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अपने ही दोस्त को ही पीट-पीट कर अधमरा कर देने का मामला सामने आया है। अधमरा कर देने के बाद उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ कर युवक वहां से भाग निकला। जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोस्ती का वास्ता देकर आरोपी बीमार युवक को अपने साथ बाइक पर घुमाने के बहाने लेकर गया था। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बाबा बालकनाथ मंदिर के पास शास्त्री नगर खुर्सीपार निवासी राधाबाई साहू ने 17 अक्टूबर की देर रात अपने बेटे रवि साहू के गुमशुदा होने की सूचना दी थी। रवि अवंती बाई चौक स्थित कोहका पेट्रोल पंप में काम करता है। उसकी आंख में सलोनी होने की वजह से वह घर पर ही सोया हुआ था। 17 अक्टूबर रात 9.30 बजे उसका दोस्त आजाद देवार उर्फ डिल्ला मुर्तजरर घऱ आया।
READ MORE: शर्लिन चोपड़ा ने दूसरी बार दर्ज कराई FIR, वार खुद पर पड़ा भारी, शिल्पा और राज कुंद्रा ने किया 50 करोड़ की मानहानि का केस
उसने रवि को अपने साथ घूमने चलने के लिए कहा। लेकिन रवि ने मना कर दिया। फिर उसने उसे दोस्ती का वास्ता दिया और अपनी बाइक पर बैठाकर घर से बाहर ले गया। बहुत देर बाद भी वह घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। उसने डिल्ला दिवार को कई बार फोन किया पर उसने नहीं उठाया। इस पर पुलिस ने उसकी खोजबीन के लिए एक टीम लगाई।
READ MORE: भेल-गुपचुप खाकर 71 लोग हुए बीमार, उल्टी-दस्त से परेशान, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया कैंप
अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिली सूचना
पुलिस रवि की खोजबीन में जुटी हुई थी। इस दौरान 18 अक्टूबर को रायपुर मेकाहारा से कॉल आया कि रवि नाम का एक युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने इसकी जानकारी रवि के परिजनों को दे दी। इसके बाद जब वे रवि से मिलने रायपुर मेकाहारा पहुंचे तो रवि ने बताया कि डिल्ला उसे बाइक से आईटीआई की तरफ ले गया था। जब वे लोग सामुदायिक शौचालय केनाल रोड के पास बैठे थे तो इसी दौरान डिल्ला उससे गाली गलौज करने लगा और उसे लात-घूंसों से मारने लगा। जब वह बेहोश होकर गिर गया तो डिल्ला उसे वहीं सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद वहां आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button