बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर एशिया के विमान में एक यात्री ने शर्मनाक हरकत कर सभी को मुश्किल में डाल दिया। आरोप है कि विमान में सवार एक यात्री ने सफर के दौरान पहले लाइफ जैकेट को लेकर विमान के क्रू मेंबर्स से झगड़ा किया और फ्लाइट में ही अपने कपड़े उतार दिए साथी क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी भी की।
क्या था पूरा मामला?
घटना 6 अप्रैल की है, बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर एशिया के विमान में एक यात्री को यात्रा के दौरान लाइफ जैकेट को लेकर कुछ समस्या थी उसने क्रू मेंबर्स से नाराजगी जताई जिसके बाद क्रू मेंबर्स और यात्री के बीच बहस शुरू हो गई।
कुछ देर बाद यात्री क्रु मेंबर्स के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और उसने अपने कपड़े उतार दिए साथ ही एक लैपटॉप तोड़ दिया और क्रू सदस्यों से ‘किस’ की मांग करने लगा। बाद में यात्री को उतारकर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यात्रा दौरान एक यात्री को लाइफ जैकेट को लेकर कुछ समस्या थी। इस बारे में उसने क्रू सदस्यों से नाराजगी जताई। देखते ही देखते दोनो पक्षों की बातचीत बहस में बदल गई और झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में यात्री क्रू सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और उसने अपने कपड़े उतार दिए।
नागर विमानन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री ने कपड़े उतारने के साथ एक लैपटॉप तोड़ दिया और क्रू मेंबर्स से किस की मांग करने लगा। अब मंत्रालय इस यात्री पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है।
Back to top button