छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रशासनिक टीम को अलर्ट रहने को कहा है। CM ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करने को कहा है। अफसरों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि स्टेट बॉर्डर पर निगरानी के बंदोबस्त किए जाएं।
आपको बता दें की कोरोना का ये नया वैरिएंट छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में फैल रहा है। प्रदेश में अभी मिल रहे कोरोना के नए मामलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट है या नहीं इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने काम शुरू कर दिया है।
वहीँ मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर दूसरे राज्यों की स्टडी और वहां इस वैरिएंट को किस तरह मैनेज किया जा रहा है इस पर नजर रखे हुए हैं।