छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात
महिला चोर गैंग की दहशत, शातिर औरतें दुकान से ले उड़ी 5 किलों चांदी, देखें Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों महिला चोर गैंग सक्रीय चल रही हैं। इन शातिर चोरों ने सोना चांदी गलाई करने की दुकान से तीन किलो चांदी पार कर दी। 5 से अधिक की संख्या में आई महिलाओं ने इस चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के अमुतबिक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात.
घटना के बाद सदर बाजार स्थित कृष्णा रिफायनरी के संचालक ने दर्ज करवाई FIR .कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी।
Read More रोजगार: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, HDFC बैंक खोलने जा रहा कई सारी शाखाएं