World Test Championship Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। साउथैंप्टन में लगातार बारिश के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बता दें पहले दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। अब सवाल ये है कि क्या पांचवें दिन मैच हो पाएगा या नहीं।
मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया। साउथैम्पटन के एजिस बाउल में सुबह से हो रही बारिश शाम तक नहीं रुकी। ग्राउंड्समैन को ग्राउंड से पानी निकालने तक का समय नहीं मिला। पिछले चार दिनों में अब तक 141.1 ओवर का खेल संभव हो पाया है। दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका।
मौसम वेबसाइटों के मुताबिक साउथैंप्टन में मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। सुबह बारिश की भविष्यवाणी की गई है और दोपहर में भी कुछ ऐसा ही आलम रहने वाला है। हालांकि शाम को बारिश नहीं होने की संभावना है। वैसे अगर बारिश नहीं भी हुई तो भी खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ सकता है। बता दें साउथैंप्टन में मंगलवार को 94 फीसदी बादल छाए रहने का अनुमान है।
भारत के पहली पारी में बनाए 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और टीम अच्छी स्थिति में लग रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार 21 जून का दिन इस मैच के नतीजे का रुख तय करेगा और ये हुआ भी। बस नतीजा किसी एक की हार के बजाए दोनों टीमों की जीत की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीमों की जीत इसलिए, क्योंकि ड्रॉ की स्थिति में संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।