खेल

WTC FINAL: बारिश की भेंट चढ़ा चौथे दिन का खेल, कैसा रहेगा पांचवें दिन का मौसम, क्या हो पाएगा खेल?

World Test Championship Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। साउथैंप्टन में लगातार बारिश के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बता दें पहले दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। अब सवाल ये है कि क्या पांचवें दिन मैच हो पाएगा या नहीं।
READ MORE: बड़ी खबर: एक दिन में रिकॉर्ड 85 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, ये राज्य रहा टॉप पर, PM ने जताई खुशी
मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया। साउथैम्पटन के एजिस बाउल में सुबह से हो रही बारिश शाम तक नहीं रुकी। ग्राउंड्समैन को ग्राउंड से पानी निकालने तक का समय नहीं मिला। पिछले चार दिनों में अब तक 141.1 ओवर का खेल संभव हो पाया है। दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका।
READ MORE: पुराने 500 के नोट लाए और पाए 10,000 रूपए, ये है आसान तरीका
कैसा रहेगा 5वें दिन का मौसम
मौसम वेबसाइटों के मुताबिक साउथैंप्टन में मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। सुबह बारिश की भविष्यवाणी की गई है और दोपहर में भी कुछ ऐसा ही आलम रहने वाला है। हालांकि शाम को बारिश नहीं होने की संभावना है। वैसे अगर बारिश नहीं भी हुई तो भी खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ सकता है। बता दें साउथैंप्टन में मंगलवार को 94 फीसदी बादल छाए रहने का अनुमान है।
READ MORE: यहां लगा है देश भर के तांत्रिकों का मेला, हर तरह के भूत भगाने आए लोग
भारत के पहली पारी में बनाए 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे और टीम अच्छी स्थिति में लग रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार 21 जून का दिन इस मैच के नतीजे का रुख तय करेगा और ये हुआ भी। बस नतीजा किसी एक की हार के बजाए दोनों टीमों की जीत की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीमों की जीत इसलिए, क्योंकि ड्रॉ की स्थिति में संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
READ MORE: Motivational: 23 साल की बेटी का कमाल, एयरफोर्स में बनी fighter Pilot

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button