भारतसियासत

हिंदुत्व से लेकर मुफ्त राशन तक, यहां जानिए योगी सरकार की जीत के 5 सबसे बड़े कारण

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार आ गई है. हां और यूपी की कमान फिर उनके हाथ में होगी। सीएम योगी ने अपनी जीत के बारे में पहले ही कह दिया था और अब उन्होंने फिर से जीतकर इतिहास रच दिया हैl हालांकि हर कोई जानना चाहता है कि उनकी जीत का कारण क्या है, इसलिए हम आपको उनकी जीत के 5 कारण बताते हैं।
बेहतर कानून व्यवस्था- यूपी में बीजेपी की जीत की बड़ी वजह योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था को माना जा रहा हैl हां, सरकार ने महिला सुरक्षा पर काम किया। आपको बता दें कि सरकार ने उपद्रवियों को सबक सिखाने का काम किया और आतंकियों के प्रति सपा सरकार की सहानुभूति दिखाकर राष्ट्रहित की बात कीl इसके अलावा अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाए गए।
बसपा के वोट बैंक में बिखराव- यूपी में बीजेपी के भारी पड़ने की एक वजह बसपा के वोट बैंक में बिखराव भी माना जा रहा है, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ हैl इसके साथ ही महिला मतदाताओं ने भी अहम भूमिका निभाई।
मुफ्त राशन की दोहरी खुराक यूपी में मुफ्त राशन की दोहरी खुराक योगी सरकार की वापसी का मुख्य कारण माना जा रहा हैl दरअसल, जनता के बीच आवारा मवेशियों का मुद्दा कमजोर हो गया और मुफ्त राशन को मजबूत कर बीजेपी को जीत दिलाईl साथ ही केंद्र की लाभकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ।
हिंदुत्व के मुद्दे- यूपी चुनाव में एक बार फिर हिंदुत्व का मुद्दा भारी रहा। हां, लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी को छोड़कर हिंदुत्व पर वोट किया। जिसका सीधा असर नतीजों पर पड़ा।
किसानों के हित में थी योगी सरकार- 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ, गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया। इसके साथ ही 476 लाख मीट्रिक टन चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन और खांडसारी इकाइयों को मुफ्त लाइसेंस दिया गयाl इसके अलावा एमएसपी को दोगुना बढ़ा दिया गया है और 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद, 79 हजार करोड़ का किसानों को भुगतान किया गया हैl
इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37,388 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए और 2399 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन किया गया। किसानों को 4 लाख 72 हजार करोड़ के फसल ऋण का भुगतान किया गया और बाजार शुल्क में एक प्रतिशत की कमी की गई।

Related Articles

Back to top button