आप भी 20 साल में बन सकते हैं 5 करोड़ के मालिक, जानिए कैसे…
हर किसी की ख़्वाब होता है कि उनके पास कम से कम इतना पैसा हो की वो अपनी सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। इतना ही नहीं कुछ लोग को भविष्य की चिंता भी सताने लगती है। जो लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं और उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हो तो उन्हें अपने बूढ़ापे की भी चिंता सताती रहती है। इसी चिंता को दूर करने के लिए और बुढ़ापे में आने वाली आर्थिक तंगी से निपटने के लिए भी लोग पैसों की बजत करने के साथ-साथ सुरक्षित निवेश भी करते हैं। आम लोगों की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज एक खास निवेश की बात करने जा रहे है।
READ MORE: देश के 363 सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक केस, जानिए किस पार्टी में हैं सबसे ज्यादा दागी जनप्रतिनिधि
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड की ओर पेश निवेश का एक ऐसा प्लान है में सामान्य आदमी भी समय-समय पर थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश सकता है। इसमें निवेश मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना भी किया जा सकता है। इसमें आम आदी भी अपने सुविधानुसार पैसा जमा कर लंबी अवधि में बड़ी राशि हांसिल कर सकते हैं।
READ MORE: सरकार ने बच्चा गोद लेने के नियमों में जोड़ा नया प्रावधान, विदेश जाने से पहले अब अभिभावकों को करना होगा यह काम…
जानकारी के मुताबिक लंबी अवधि के लिए निवेश पर लोगों को कम से कम 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद रहती है। एक आंकड़े के मुताबिक अगर आप 20 साल में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक बनना चाहते हैं तो आपको हर महीने तकरीबन 17500 रुपये का निवेश करना होगा।
READ MORE: लो आ गई लिस्ट, प्रधान सेवक मोदी देश का क्या क्या बेचने वाले हैं
एसआईपी म्यूचुअल फंड के जानकारों के अनुसार इसके लिए निवेशक को सबसे पहले समय और लक्ष्य दोनों तय करना चाहिए। इन लोगों का कहना है कि एसआईपी निवेश के जरिए से 20 साल में 5 करोड़ रुपए जमा करना एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। इसके लिए आपको अपने महीने के बजट में कुछ कटौती कर पैसे जमा करने होंगे। अगर आपकी आमदनी अच्छी है तो फिर चिंता की कोई बात ही नहीं है। लेकिन आमदनी अच्छी नही है तो आपको अपने पैसे का पाई पाई जोड़ इसमें निवेश कर सकते है।
READ MORE: 18 साल की उम्र में व्यक्ति वोट डाल सकता है, तो शराब क्यों नहीं पी सकता: AAP
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के मुताबिक यदि कोई निवेशक म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीन निवेश करता है। तो मान लेते हैं है कि उसे 12 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर निवेशक 15 फीसदी सालाना स्टेपअप भी करता है उसे हर महीने 17500 रुपए के साथ शुरूआत करनी होगी। जिससे 20 साल में आप 5.02 करोड़ रुपए की मैच्योर्ड रकम आसानी से पा सकेंगे।