फेमस यूट्यूबर मोहित जिनके यूट्यूब पर 1.51 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और जो लोगों को देशभर की फेमस जगहों के ट्रैवल वीडियो उपलब्ध कराते हैं, वे अब जल्द ही छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। यूट्यूब पर लोग मोहित छिकारा के क्रिएटिव वीडियोज काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में, उन्होंने देश के कई राज्यों से ट्रैवल वीडियोज बनाए हैं। अब मोहित के फॉलोअर्स ने छत्तीसगढ़ पर वीडियो बनाने की डिमांड रखी है। इस पर उनकी इस डिमांड को पूरा करने के लिए मोहित अब बहुत जल्द छत्तीसगढ़ आने का प्लान बना रहे हैं।
आपको बता दें कि मोहित और हर्ष बेनीवाल के वीडियोज यूट्यूब पर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। मीम में अक्सर दिखने वाला वीडियो शॉर्ट जिसमें हर्ष कहते हैं, समझ रहे हो समझ रहे… ये मोहित ने साथ मिलकर बनाया था। इसके अतिरिक्त मोहित के कई फनी वीडियोज हैं जो देशभर में काफी वायरल हो चुके हैं।
मोहित ने बताया कि उनको एडवेंचर्स जगहों पर ट्रैवल करना बहुत ज्यादा पसंद हैं। अब बहुत जल्द ही वो सेंट्रल इंडिया में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश आने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बस्तर के बारे में भी काफी सुना है।
जानकारी के अनुसार, मोहित एक यूट्यूबर, एक्टर और ब्लॉगर होने के साथ एक मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं। दिल्ली निवासी मोहित हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कई मॉडलिंग कॉम्पीटिशन भी जीता है। समय-समय पर “मोहित छिकारा ब्लॉग्स” पर मोहित अपनी ट्रेवल जर्नी वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। मोहित ने बताया कि “मैं भारत की हर जगह में घूमना चाहता हूं, हर राज्य की अपनी संस्कृति है, मैं इसे दिखा पाउं तो ये मेरा सौभाग्य होगा।