छत्तीसगढ़

अस्पताल में 3 दिनों में 7 नवजातों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली दौरा छोड़ वापस लौटे, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 दिनों में 7 नवजातों की मौत हो गई है। ऐसे में अफरा-तफरी मच गई है। हाल ही में, स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे के लिए गए हुए थे मगर हालातों को देखते हुए वे दौरा अधूरा छोड़कर अंबिकापुर वापस लौट आए हैं। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया को अंबिकापुर भेज दिया है। शनिवार को यहां 5 नवजातों की मौत हुई थी और आज इलाज के दौरान 2 नवजातों ने दम तोड़ दिया।
READ MORE: संस्कृति विभाग ने कलाकारों को दिया मानदेय, सीएम बघेल ने की पहल, मंत्री भगत ने कहा- कलाकारों के लिए दरवाजे सदैव खुले
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव देर शाम अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे सीधे ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने SNCU की व्यवस्था देखी। फिर वार्ड प्रभारी और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की और मौत का कारण जानने का प्रयास किया। सिंहदेव ने बिलासपुर और रायपुर से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमों को अंबिकापुर पहुंचने का निर्देश दिया था। अभी सिंहदेव इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों, स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम और स्थानीय अधिकारियों से बात करेंगे। इसमें मौत के कारणों की भी जांच की जाएगी।
READ MORE: अमित जोगी ने शेयर की मटन-बिरयानी भोज की तस्वीर, लेकिन कर दी एक गलती…लोगों से मिल रही तीखी प्रतिक्रियाएं
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
शनिवार सुबह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5 नवजातों की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इन बच्चों को स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी तरह की लापरवाही करने से इनकार किया है।
READ MORE: बस्तर दशहरा का मूरिया दरबार, समस्या सुनकर किया जाता है निवारण, बहुत खास और ऐतिहासिक महत्व, सीएम भी होते हैं शामिल
जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
SNCU की प्रभारी डॉ. सुमन सुधा तिर्की ने कहा, शनिवार को SNCU 5 नवजातों की मौत हुई थी। सभी प्री मैच्योर थे मतलब गर्भ का समय पूरा होने से पहले उनका जन्म हो गया था। इसके कारण उनके अंग पूर्ण रूप से विकसित नहीं थे। 5 में से 2 नवजातों का वजन तो महज एक किलो से भी कम था। बाकी के तीन भी दो किलो से कम वजन वाले थे। चार बच्चों को दूसरे अस्पतालों से रेफर कर यहां भेजा गया था। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को भी सामान्य वार्ड में दो नवजातों की मौत हुई लेकिन वजह अलग-अलग है।
READ MORE: यूनिवर्सिटी में थप्पड़ कांड, लड़की ने लात घूंसों से की युवक की जमकर धुनाई, अश्लील मैसेज का मामला सोशल मीडिया पर वायरल
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री को भेजा अंबिकापुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अब इस मामले में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया को अंबिकापुर भेज दिया हैं। वहीं, प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर, मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक की आपात बैठक बुलाई है।
 दिल्ली दौरा छोड़ लौट आए सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार रात दिल्ली गए हुए थे। 18 अक्टूबर की शाम को वे वहां से लौटने वाले थे। इस दौरान उन्हें कई विभागीय और राजनीतिक काम निपटाने थे। लेकिन अंबिकापुर में नवजात की मौत की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है।

Related Articles

Back to top button