गुप्तचर विशेषफैशनभारतलाइफस्टाइल
गुप्तचर टेक : Twitter पर जल्द मिलेगा Facebook जैसा यह फीचर, जानिए ब्लू टिक के लिए कैसे करें आवेदन
द गुप्तचर डेस्क| माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने हाल ही में ब्लू टिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू किया था। अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का रिएक्शन फीचर जोड़ने वाली है, जिसमें हाहा, हम्म और निराशा जैसी नई इमोजी शामिल होंगी।
READ MORE: अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवसः जनिए कब और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत, क्या हैं 2021 की थीम?
वहीं, दूसरी तरफ एनालिस्ट जेन मनचुन वोंग का दावा है कि यूजर्स को ट्विटर पर लाइक बटन मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। यह जानकारी 9टू5 मैक की रिपोर्ट से मिली है।9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
READ MORE: कांग्रेस के गालीबाज नेताओं में जुड़ा एक और नाम! जानिए संबित पात्रा से ऐसा क्या बोल गई कांग्रेस प्रवक्ता की ट्रेंड करने लगा #GaliWaliMadam
उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक रिएक्शन फीचर और लाइक बटन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
READ MORE: पीरियड का स्वागत होना चाहिए अपमान नहीं : शार्ट फिल्म ‘वेलकम रेड’
ब्लू टिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
ट्विटर ने मई में ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू कर दिया है। यूजर्स अपने अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि केवल छह प्रकार के अकाउंट को ब्लू टिक मिलेगा। इनमें सरकार, कंपनी-ब्रांड, स्पोर्ट-गेमिंग, एंटरटेनमेंट, पत्रकार और ऑर्गेनाइजर-प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
ट्विटर के ब्लू टिक के लिए ऐसे करें आवेदन
-
ट्विटर पर आपका नाम अपने असली नाम या फिर उससे मिलता-जुलता होना चाहिए। यही नियम कंपनी के मामले में भी लागू होता है।
-
Twitter पर वेरिफाइड फोन नंबर, कंफर्म ईमेल आईडी, व्यक्ति या फिर कंपनी या ब्रांड के बारे में विस्तृत जानकारी दर्ज करनी होगी।
-
कंपनी, ब्रांड या अकाउंट यूजर का असली फोटो देना होगा।
READ MORE: सरकारी नौकरी: भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल
-
व्यक्तिगत अकाउंट होने पर जन्मदिन की जानकारी देनी होगी।
-
ट्विटर की प्राइवेसी सेटिंग में पब्लिक ट्वीट्स सेट होना।
-
verification.twitter.com पर जाकर आपको यह बताना होगा कि आप ऐसा क्या काम करते हैं, जिसके लिए आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जाए।
-
सरकार द्वारा जारी पहचान दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करना। (मसलन, ड्राइवर लाइसेंस या पासपोर्ट)
READ MORE: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, संक्रमण रोकने CM नीतीश कुमार ने की ये घोषणा
-
verification.twitter.com पर दिए गए स्टेप्स को एक के बाद एक करके पूरा करते जाइए।
-
इसके बाद ट्विटर आपको एक ईमेल भेजकर बताएगा कि आपका अकाउंट वेरिफाइ हुआ है या नहीं। अगर आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं होता है तो 30 दिन बाद आप फिर से यही प्रक्रिया दोहराइए।