आज से लगभग पिछले महीने पहले प्रदेश के आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री kawasi Lakhama ने कहा था कि ओवर रेट शराब बेचा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी। मंत्री के इस फरमान के बावजूद शराब की ओवर रेटिंग नहीं रुकी है। हर बोतल के पीछे 20 से 30 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं। एक ग्राहक मोबाइल का कैमरा ऑन करके कैश काउंटर पर पहुंचा, दो बोतलों के 440 रुपए हुए। ग्राहक ने नोट 500 का दिया तो सेल्समैन ने इशारे में कह दिया हिसाब बराबर चलो आगे बढ़ो। इस तरह के वीडियो रायपुर के गुल्लू और लखोली इलाके से भी सामने आए हैं।
लखोली के पास की दुकान के बाहर झोला लिए भी एक शख्स खड़ा था। इसकी हरकत भी कैमरे में कैद कर ली गई। दुकान के सेल्समैन इसे पहचानते हैं। दुकान के साइड में बने दरवाजे से इस शख्स को झोले में भर के शराब बेची गई। ये व्यक्ति आसपास के इलाके में मनमानी कीमतों पर शराब बेचने का काम करता है। इस तरह का काम करने वालों को कोचिया कहते हैं। ये सब कैमरे में कैद होने के बाद जब आबकारी विभाग के अफसरों से बात की गई तो कहने लगे कार्रवाई करेंगे।
Back to top button