छत्तीसगढ़वारदात

Crime: महिला की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों का आरोप बहू का मृतिका के साथ था विवाद, फैली दहशत

राजनंदगांव। जिले के खैरागढ़ ब्लॉक से लगे ग्राम मुस्का में दिन दहाड़े महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की है और संदेह के आधार पर मृतिका के बहू से पूछताछ शुरू की है.
READ MORE: Crime: पत्नी ने करवाई पति की हत्या, रोज-रोज शराब पीकर मारपीट करने से थी परेशान…
जानकारी अनुसार ग्राम मुस्का निवासी श्रीमती बिंदा बाई पति स्व.नारद साहू उम्र 45 साल 3 अगस्त को रोज की तरह अपने खेतों में सुबह से काम करने गई थी और दोपहर में घर लौटी. दोपहर तकरीबन 2:30 बजे के आसपास मृतिका के सिर पर किसी हथियार या वजनी वस्तु से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतिका की बहू रूपा साहू पति नीरज 24 वर्ष खून से सराबोर कुछ कपड़ों को डरी सहमी हालत में पड़ोस में गई तभी कुछ ग्रामीणों को शक हुआ और वे जब मृतिका के घर पहुंचे तो देखा कि वह घायल अवस्था में पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया हालत बहुत बिगड़ चुकी थी और इससे पहले की उसे राजनांदगांव रिफर किया जाता उसने सिविल अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
READ MORE: Chhattisgarh: प्रदेश में हो रही खाद की कमी को लेकर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन- पीसीसी चीफ मरकाम
सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बिंदा पर किसी हथियार या वजनदार वस्तु से हमला हुआ है और हमले के बाद उसके सिर पर जख्म गहरे होने व खून अधिक बह जाने के कारण वह जीवित नहीं रह पायी. बहरहाल बिंदा के शव को सिविल अस्पताल में ही रखा गया है, सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा.
READ MORE: छत्तीसगढ़: लकड़ी के ढ़ेर में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत
परिजनों के आरोप के बाद जांच में जुटी पुलिस
बिंदा की मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप नई नवेली बहू रूपा साहू 24 साल पर मढ़ा है और बताया है कि तकरीबन 7 माह पहले रूपा का नीरज के साथ विवाह हुआ था और तभी से बहू का व्यवहारिक पक्ष सास व पति के प्रति ठीक नहीं था. परिजनों का यह भी आरोप है कि रूपा का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग भी है.
READ MORE: छत्तीसगढ़: डरकर आईना देखने से इंकार करता है, फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है- भूपेश बघेल
बहरहाल पुलिस पूछताछ में आरोपी बहू रूपा ने अपनी सास की हत्या करना स्वीकार कर लिया है और बताया है कि उसने चूल्हा फूंकने वाली लोहे की फूंकनी से अपनी सास को मौत के घाट उतारा है. टीआई नासिर बाठी ने बताया कि संदेह के आधार पर मृतिका की बहू से पूछताछ चल रही है, पोस्टमार्टम व मामले में बारिकी से जांच-अध्ययन के बाद ही वह इस मामले में सटीक कुछ कह पायेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button