Uncategorized

सावधान! क्या आप भी करते हैं इन एप्स का उपयोग, तो तुरंत कर दें डिलीट…Google ने बैन किए 8 खतरनाक Apps

पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी में लोग काफी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और इसपर लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं। जहां एक ओर क्रिप्टो करेंसी में लोग ज्यादा ही रुचि ले रहे हैं। वहीं हैकर्स इसका फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसके लिए वो यूजर्स को मैलिशियस ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए बोलते हैं जिसमें खतरनाक मालवेयर और ऐडवेयर होते हैं और इसको इंस्टॉल करते ही उपयोगकर्ता बच्चों के डेटा हैक हो जाता है। लेकिन गूगल ने ऐसे कई ऐप्स की पहचान कर उसे प्ले स्टोर से हटा दिया है।
READ MORE: ब्रांडेड शराब और दावत के ऑफर ने बचाई जान, पुलिस ने तीन को आत्महत्या से रोका
गूगल ने कुल 8 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है जो खुद को क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स के रूप में दिखा रहे थे। इसमें यूजर्स से इन्वेस्ट करने पर तगड़ा मुनाफा कमाने की बात कही जा रही थी। सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने अपने एनालिसिस पर बेस्ड रिपोर्ट में कहा है कि ये 8 मैलिशियस ऐप लोगों को ऐड्स के बहानें दोखा दे रहे थे, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के लिए भुगतान कर रहे थे जिनकी औसत मासिक शुल्क 15 डॉलर (लगभग 1115 रुपये) है, और बिना कुछ प्राप्त किए बढ़ी हुई माइनिंग कैपेबिलिटीज के लिए भुगतान कर रहे थे।
Theguptchar
Theguptchar
READ MORE: Big Breaking: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच लाख का इनामी समेत दो नक्सली ढेर, जवानों ने घेरा इलाका…
ट्रेंड माइक्रो ने इस बात की जानकारी गूगल प्ले को दी और गूगल ने तुरंत इसे रिमूव कर दिया। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि गूगल ने भले ही प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया हो लेकिन हो सकता है कि आपके फोन में यह ऐप अभी भी इंस्टॉल हो। ऐसे में अगर आपने इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है तो उसे तुरंत डिलीट करने की जरूरत है ये हैं वो 8 खतरनाक ऐप्स…
READ MORE: Big Breaking: विधायक के बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसे में बस से टकराई कार
— BitFunds – Crypto Cloud Mining
— Bitcoin Miner – Cloud Mining
— Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
— Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining
— Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System
— Bitcoin 2021
— MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner
— Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud
READ MORE: कम पैसे लगाकर शानदार कमाई करने का मौका! Amul के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, महीने में कमाए 5 लाख रुपए
Theguptchar
Theguptchar
रिसर्च साइट ने कहा कि इनमें से दो ऐप्स ऐसे हैं जो पेड ऐप थे जिसे यूजर्स को खरीदना है। Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को 12.99 ( लगभग 966 रुपये) देने होते हैं। वहीं Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को 5.99 डॉलर ( लगभग 445 रुपये) देने पड़ते हैं।
READ MORE: हो जाएं सावधान! कोरोना से ठीक होने वालों में अब इस गंभीर बीमारी का खतरा, इन लक्षणों पर दें ध्यान
इसके अलावा ट्रेंड माइक्रो ने यह भी कहा कि अभी भी 120 फेक क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा कि इन ऐप्स के पास क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग की क्षमता नहीं है और ये यूजर्स को इन-ऐप ऐड्स देखने के बहाने धोखा दते हैं। इससे जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक करीब 4500 यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button