गुप्तचर विशेष

International Dog Day: जानिए क्यों मनाते हैं डॉग डे, कब हुई इसकी शुरुआत… क्या है इस दिन को मनाने का उद्देश्य

International Dog Day 2021: आज इंटरनेशनल डॉग डे है। कुत्ते इंसानों के बहुत अच्छे मित्र होते हैं साथ ही साथ वे उनसे बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं। आज इंटरनेशनल डॉग डे दिन मनाने का उद्देश्य उनके प्रति इंसानियत दिखाने का है। कृपया उन्हें बेसहारा न छोड़े और हो सके तो उन्हें खाना अवश्य खिलाएं। उन्हें गोद ले लें।

READ MORE: Chhattisgarh Congress Dispute: इस्तीफे की पटकथा ! CM भूपेश को राहुल गांधी का बुलावा, बघेल कल ही लौटे थे दिल्ली से, छत्तीसगढ़ के कई मंत्री और विधायक पहुंच चुके है दरबार

बता दें कि अगर आपके भी घर में कोई कुत्ता है तो यकीनन आप दूसरों से कई गुना खुश और बहुत हेल्दी रह सकते हैं। कुत्ता हमारा एक ऐसा साथी होता है जो बिना किसी स्वार्थ के आपसे बेहद प्रेम करता है। इसके बदले में वह आपसे भी प्रेम की चाह रखता है। 26 अगस्त का दिन इंटरनेशनल डॉग डे को समर्पित है। तो चलिए आइए जानते हैं कि इस दिन को मनाने की शुरुआत कब और कैसी हुई थी। साथ ही जानते हैं कुत्तों से जुड़ी कुछ रोचक और जरूरी बातें।

READ MORE: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहा सीधा असर

कब हुई थी शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, 2004 में अमेरिका की पशु अधिवक्ता और पालतू एवं पारिवारिक जीवन शैली विशेषज्ञ कॉलिन पेज ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। उन्होंने 26 अगस्त को एक डॉग को गोद लिया था। उसके बाद, हर साल इस दिन को अंतरराष्ट्रीय डॉग डे के रूप में मनाया जाने लगा। आपको बता दें कि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता हैं।

READ MORE: संबंध बनाते समय कंडोम की जगह प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपचिपा पदार्थ, हो गई मौत

क्या है इंटरनेशनल डॉग डे का उद्देश्य

हम सब जानते हैं कि कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे और वफादार मित्र होते हैं लेकिन फिर भी हर साल हजारों की संख्या में लोग पालतू कुत्तों को छोड़ जाते हैं। तो इसलिए लोगों से इन्हें गोद लेने के लिए अपील करने के लिए, इन्हें बच्चों की तरह ट्रीट करने के लिए, ऐसे ही कई संदेश देने के उद्देश्य से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जो बेवजह कुत्तों को मारते हैं, उन्हें परेशान करते हैं तो उन लोगों से यह गुजारिश है कि प्लीज इन्हें मारे नहीं, इनकी भी भावनाएं हैं, उन्हें समझें और इन्हें भी प्यार दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button