छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: शिक्षक ने की जन्माष्टमी पर व्रत रखने वाले बच्चों की पिटाई, कहा- गायत्री माता अनपढ़, श्री कृष्ण की सात गर्लफ्रेंड

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के एक स्कूल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां के एक स्कूल में शिक्षक ने बच्चों से पूछा कि किसने जन्माष्टमी का उपवास रखा है? फिर जवाब में कुछ बच्चों ने हाथ उठाया। लेकिन शिक्षक ने उन बच्चों को अलग कर बहुत मारा। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। अब पूरे बस्तर जिले में उस शिक्षक के खिलाफ कारवाई करने की मांग उठ रही है। कलेक्टर ने उस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
READ MORE: Actor Sidharth Shukla death : बिग बॉस -13 के विजेता की शहनाज गिल के साथ जोड़ी थी चर्चा में, आखिरी दिनों में कही थी यह बात…
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत बुंदपारा स्थित माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास रखने के कारण पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इधर, सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो वायरल होने लगा जिसमें स्कूल का एक शिक्षक बच्चों की पिटाई कर रहा है। फिर, मारपीट की घटना की पुष्टि के लिए जन्माष्टमी के दूसरे दिन बच्चों के पालक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। लोगों ने शिक्षक को चारों ओर से घेर लिया था। मौके पर मामले की जांच करने पुलिस की टीम पहुंच गई और लोगों को समझाया।

 

कहा- कृष्ण भगवान की सात गर्लफ्रेंड, गायत्री माता अनपढ़
स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थि जिन्हें शिक्षक ने पीटा, उन्होंने बताया कि शिक्षक ने उन्हें उपवास रखने पर पीटा और उनसे कहा कि उपवास नहीं रखना है। फिर शिक्षक ने उनसे पूछा कि उपवास क्यों रखते हैं। जब बच्चों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने फिर से बच्चों को पीटा।
EARPHONE: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, इमरान खान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, पाकिस्तान में एक दिन का शोक
आगे बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने उनसे कहा कि वे भगवान को खूदेंगे। गायत्री माता अनपढ़ है, उनको कौन पढ़ाया था, वो तुम्हे क्या ज्ञान देगी। वो मनुष्य की सिर्फ कल्पना मात्र है। अभी अगर मैं तुम्हें गड्ढे में कूदने बोलूंगा तो तुम कूदोगे? बच्चों ने कहा कि उनके शिक्षक ने उन्हें ये कहा कि कृष्ण भगवान की सात गर्लफ्रेंड हैं। वे लड़कियों को नहाते समय देखा करते थे और उनके कपड़े चुरा लेते थे। इस दुनिया में कोई भगवान नहीं है।

Related Articles

Back to top button