बिग ब्रेकिंगसियासत
TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ, कहा- किसी से दस पैसे भी लिए होंगे तो फांसी पर लटक जाऊंगा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से ED आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जाएगी। अभिषेक ED के दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं, क्योंकि एजेंसी ने मुझे तलब किया था। मैं जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करूंगा।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी और BJP पर निशाना साधा। TMC सांसद ने कहा, “अगर जांच एजेंसियों के पास किसी भी मामले में मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक की जाए। TMC आपके (भाजपा) के सामने कभी भी नहीं झुकेगी। आपको जो करना हैं, कर लें।” आगे उन्होंने कहा, “अगर कोई यह साबित कर सकता है कि मैंने किसी से 10 पैसे भी लिए हैं तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा।”
READ MOERE हमशक्लों वाला गांव, जहाँ लगभग लोग एक जैसे हैं दिखते, वैज्ञानिक परेशान
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैंने नवंबर माह में एक जनसभा में यह कहा था कि मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उन्होंने मुझे दिल्ली बुलाया है, लेकिन मामला कोलकाता से संबंधित है। वे (भाजपा) चुनाव हार गए हैं और अब इसका बदला लेने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने को चुनौती दी, “BJP के किसी भी राष्ट्रीय नेता का लाइव टेलीविजन शो में मेरा सामना करा दें। वो खुद ही समय और जगह चुन लें फिर मैं ये साबित करूंगा कि उन्होंने आज तक देश के लिए क्या किया है।”
ED करेगी आज अभिषेक बनर्जी से पूछताछ
आज अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ED के सामने पेश होने वाले हैं। कोयला तस्करी को लेकर हुई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एजेंसी उनसे पूछताछ करने वाली है। एजेंसी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी बुलाया था, किंतु उन्होंने कोरोना महामारी का बहाना करते हुए अपने घर पर ही पूछताछ करने की गुजारिश की।
READ MOERE कलयुगी बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार, पिता की करतूत सुनकर भाई ने की आत्महत्या
कोयला घोटाले में TMC नेताओं पर लगे हैं आरोप
बता दें कि कोयला घोटाले में TMC के नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है। उनपर यह आरोप है कि बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ के कोयले का खनन किया गया और एक रैकेट के माध्यम से इसे ब्लैक मार्केट में बेच दिया गया। पिछले साल ही सितंबर में इस कथित घोटाले की जांच शुरू की गई है।
शेल कंपनियों के जरिए ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप
BJP नेताओं ने यह दावा किया है कि कोयला घोटाले से मिली ब्लैकमनी को TMC नेताओं ने शेल कंपनियों के माध्यम से व्हाइट मनी में बदल दिया। इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को हुआ है। इधर, TMC नेता लगातार यह कह रहे हैं कि राजनीतिक बदले की भावना से उनपर यह कार्रवाई की जा रही है।
शुभेंदु अधिकारी के CID के सामने पेश नहीं होने के लगाए जा रहे कयास
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और BJP विधायक शुभेंदु अधिकारी को CID ने आज पूछताछ करने के लिए बुलवाया है। अभी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज पूछताछ के लिए हाजिर न हों। शुभेंदु से भी उनके बॉडीगार्ड की मौत के मामले में यह पूछताछ होने वाली है। ज्ञात हो कि CID ने इस मामले में उन्हें रविवार को समन भी जारी किया था। उनके गार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती ने 2018 में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद गार्ड की पत्नी ने अपने पति की मौत की जांच की अपील की है।
READ MOERE छत्तीसगढ़: SECL कर्मचारियों से भरी बस नदी में गिरी, कई लोगों की हालत गंभीर…