रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। आज सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई। बता दें बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से देश के अधिकतर राज्यों में बेमौसम बारिश हो रही है।
बेमौसम बरसात के बाद किसान सहमे हुए हैं क्योंकि महीनों की मेहनत के बाद अब उनकी फसलें तैयार है। लेकिन इस बिन मौसम बरसात से उनकी फसलें खराब हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज दिन भर घने बादल रहने और उचित स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका जताई है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना है जो दक्षिणी राज्यों के तट को पार कर गया है। इसके कारण अब पूर्वी राज्यों में भी बूंदाबांदी की आशंका बन रही है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा की आशंका जताई है।
Back to top button