छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को इंटरव्यू में बुलाया गया, PSC की साख पर उठे सवाल: BJYM
AdityaTripadhi :- पिछले दिनों सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए Chhattisgarh PSC ने परीक्षाएं आयोजित की थी। जिसमे लिखित पेपर के बाद परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा इस पर कई गंभीर आरोप लगाएं गए हैं। दरसल बीजेपी के मंत्री और पूर्व कलेक्टर O P चौधरी ने PSC की भर्ती प्रक्रिया पर कहा कि, पहले तो अनुपस्थित छात्रों को इंटरव्यू में बुलाया गया, उसके बाद अब-जब खुलासा हो रहा है, तो स्वतंत्र जांच के बजाएं PSC खुद को क्लीन चीट देने में लगी हुई है।

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को इंटरव्यू में बुलाया गया, PSC की साख पर उठे सवाल: BJYM