भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 38 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर दी गई और इसे 38-38 ओवरों का किया गया। भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने 8 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके। कौशल तांबे ने भी 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राज्यवर्धन, रवि कुमार और राज बावा ने 1-1 विकेट चटकाया।
डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 21.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रघुवंशी ने 67 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन और शेख रशीद ने 49 गेंदों पर 2 चौके के सहारे नाबाद 31 रन बनाए।
भारतीय टीम: निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
श्रीलंकाई टीम: दुनिथ वेल्लालगे (कप्तान), रानूडा सोमराथने, रवीन डी सिल्वा, ट्रेवीन मैथ्यू, अंजला बंडारा (विकेटकीपर), चामिंडू विक्रमसिंघे, शेवोन डेनियल, यासिरू रोड्रिगो, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, मथीशा पथिराना
Back to top button