रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब इन सबके बीच जल्द ही नाईट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, जिन जगहों में टेस्ट किए गए मरीजों से 4 प्रतिशत अधिक पॉजिटिव मरीज है वहां पहले नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त यहां सभी स्कूल और आंगनबड़ी केंद्र भी बंद करने के निर्देश जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उन जिलों में सभी पुस्तकालय, स्विमिंग पूल और इस तरह की अन्य जगहों को भी बंद किया जाएगा।
सभी जुलूसों, रैलियों, सभाओं, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/खेल आदि के सामूहिक आयोजनों आदि पर प्रतिबंध
राज्य के सभी हवाई अड्डों पर RTPCR अनिवार्य
सीमाओं और सभी रेलवे स्टेशनों पर रैंडम चेकिंग
जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक समझे जाने पर माइक्रो- या मिनी-कंटेनमेंट जोन बनाना।
अस्पताल के बिस्तरों, दवाओं के स्टॉक, पीएसए संयंत्रों, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर दैनिक रिपोर्टिंग।
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सख्त चालान।
Back to top button