छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब प्राइवेट स्कूल भी होंगे बंद, शिक्षा विभाग का फैसला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। महामारी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने राजधानी रायपुर के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। कल ही राजधानी के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अब पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। इसके बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी यह फैसला लिया है कि प्राइवेट स्कूलों का संचालन अब ऑनलाइन किया जाएगा।
READ MORE: हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण , खूबसूरत अदाकारा दीपिका का 36 वां जन्मदिन आज
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से ज्यादा है उस क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया जाए। इसके बाद हमने फैसला किया कि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति खतरनाक होती जा रही है, वहां पर स्कूल बंद किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लासेज आयोजित की जाएंगी।
READ MORE: भारत में कोरोना की तीसरी लहर! एक दिन में 58 हजार से अधिक नए मामले, ओमिक्रॉन केस 2000 पार, 534 लोगों की हुई मौत‌
आगे अध्यक्ष ने कहा कि सभी स्कूलों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि जहां संक्रमण की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आए, वहां निर्णय लेकर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाए। जब तक कोरोना की स्थिति खतरनाक रहेगी तब तक ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेगी।
मगर हम सब चाहते हैं कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो। अगर ऐसा नहीं भी होगा, तो वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों को खोला जाए, ताकि बच्चों को टीका लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button