सियासत

UP ELECTIONS 2022: CM बघेल ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, कहा-वक्त बदलाव का है, जनता इन्हें सिखाएगी सबक

UP ELECTIONS 2022:
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को कुशीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब वक्त बदलाव का है। जनता समझ चुकी है कि ये जुमले की सरकार है और लोगों को आपस में लड़वाकर मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा, जनता इन्हें सबक सिखाएगी और खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेगी।
READ MORE: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ मारपीट, राहुल बोले- अपनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते, देखें VIDEO
मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। इनके पास ना तो कुछ करने को है और न ही कुछ बताने को। उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजी मानसिकता की है। मंदिर मस्जिद और जात, धर्म के नाम पर लड़ा कर फूट डालो-राज करो के फार्मूले पर चलती है।
आज उत्तरप्रदेश के सामने यह प्रश्न है कि कब तक यहां की जनता जाति-धर्म के आधार पर वोट करेगी? वे कब अपने मुद्दों पर वोट करेंगे? यदि जनता चाहती है कि उनकी समस्याएं हल हों तो वोट उन्हें देना होगा जो उनके मुद्दों की बात कर रही है। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो जनता की बात कर रही है।
READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में हुआ बदलाव, इन जगहों में हो सकती है झमाझम बारिश…
राज्य सरकार की योजनाओं को भी बताया
मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी नेताओं का हेलीकॉप्टर रोका जा रहा है। कुशीनगर में चीनी मिले बंद हो गई। धान की कीमत आधी हो गई है। किसानों को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं और कर्ज माफी, धान के सबसे अधिक दाम आदि का जिक्र भी किया।

Related Articles

Back to top button