रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिंदी विशिष्ट का है।
बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक होंगी। जैसे 12वीं कक्षा का समय निर्धारित किया गया था ठीक उसी प्रकार ही 10वीं की परीक्षा का समय भी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 तक रखा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 2 साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन मोड पर एग्जाम दिलाने जा रहे हैं। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से लगभग 3 लाख 80 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 6, 743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है।