Operation Sindoor Live Updates: DGMO ने भर दी हुंकार… कान खोलकर सुन ले पाकिस्तान, अगले मिशन के लिए भी भारत तैयार

India Pakistan Ceasefire Live Updates: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बावजूद नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी.
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन दागे, लेकिन हमारी लेजर गन से सभी को मार गिराया.
इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने सबका ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी टल गई है. इस हॉटलाइन टॉक के लिए 12 बजे का वक्त रखा गया था, लेकिन अब खबर है कि यह वार्ता शाम को होगी.
वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.