छत्तीसगढ़
ग्रामीणों ने गाँव के रास्ते को किया बंद, बैरीकेट लगाकर गाँव में बहारी लोगों के आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध
गरियाबंद। समिपास्तम पंचायत तवरेंगा के पंचायत प्रतिनिधि एवम ग्रामीणों के सहयोग से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में जिस तरह से कॅरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए लोग अलग -अलग तरह से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
उसी प्रकार ग्राम तवरेंगा के ग्रामीणों ने पूरे गांव के रास्ते को बैरीकेट लगा कर बंद कर दिया गया है ताकि बहारी आदमी गांव में प्रवेश ना करें।
ग्रामीणों ने बताया कि यह फैसला ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर लिए है जिससे गांव में बहारी लोगों का आना जाना बंद होगा और आज जिस तरह से कॅरोना फैल रहा है जिसके लिए पूरे जिले में दिनांक13से लेकर।23 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।
लॉकडाउन का पालन ठीक तरह से हो सके और गांव के 8से 10 लोगों को रोज शाम को गांव के प्रवेश द्वार पर तैनात किया जाएगा, ताकि निर्वाहन सुचारू रूप से हो सके।