छत्तीसगढ़भारत

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बनेगी रणनीति, गृहमंत्री अमित शाह ने आज बुलाई अहम बैठक, छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के CM शामिल होंगे

आज गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहे 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्यों में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह वर्तमान में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद पर होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री शाह बैठक में नक्सलवाद की समस्या से प्रभावित राज्यों में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में 26-27 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी, तेज हवाएं चलेंगी, जानिए मौसम का अपडेट
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 90 जिले ऐसे हैं, जिन्हें नक्सलवाद से प्रभावित माना जाता है।‌ आंकड़ों के अनुसार 2019 में 61 जिलों में नक्सली हिंसा दर्ज की गई थी, तो साल 2020 में यह संख्या 45 रह गई थी। आंकड़ों के अनुसार 2015 से 2020 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में करीब 380 सुरक्षाकर्मी, 1000 नागरिक और 900 नक्सली मारे गए। इसके साथ ही इसी अवधि में कुल 4200 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ का दारूबाज हेड मास्टर, मुर्गा खाकर घंटों जमीन पर पड़ा रहा, क्लास के फर्श को ही बनाया बेडरूम
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को शामिल होने के लिए कहा गया था।

Related Articles

Back to top button