कोरोना संकट के बीच कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे आम आदमी का अब नहाना और कपड़े धोना भी महंगा हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली कर रखी है। वहीं पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल, दूध, ब्रेड के महंगे होने बाद अब साबुन, डिटर्जेंट भी महंगे हो गए है। (HUL) ने व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी तक बढ़ा दिए है। इसके अलावा लक्स साबुन की कीमत में भी 8 से 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ उत्पादों के कीमत में 3.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी कि है। जिसकी वजह से सर्फ एक्सेल, रिन से लेकर लाइफबॉय तक के कीमत में बढ़ोतरी हुआ है। जिसका उपयोग सामान्यत मध्यमवर्ग के लोग अधिक मात्रा में करते है। जिसका असर अब लोगो पर पड़ने वाला है।
सबसे अधिक बढ़ोतरी HUL के सर्फ एक्सेल जैसे हाई एंड के उत्पादों के दाम में हुई है। पहले सर्फ एक्सेल ईजी के एक किलो के पैकेट का दाम 100 रुपये में बिकता था लेकिन अब वह बढ़कर 114 रुपये हो गया है।
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ रहा है। इसी वजह से हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लॉन्ड्री से लेकर स्किन क्लीजिंग कैटेगिरी के उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं।
इनके भी बढ़े दाम
कंपनी ने व्हील डिटर्जेंट के दाम में 3.5 फीसदी की बढ़त की है। एक किलो व्हील पाउडर का दाम 56 से बढ़ाकर 58 रुपये कर दिया गया है। जबकि रिन पाउडर के दाम 8 फीसदी तक बढ़ा दिया है। रिन साबुन के कीमत में भी 6.25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही लक्स साबुन के दाम में 8 से 12 फीसदी बढ़ा दी गई है।
Back to top button