भारत

महंगाई की एक और मार! नहाना और कपड़े धोना भी महंगा, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन और डिटर्जेंट समेत कई उत्पादों के दाम बढ़ाए

कोरोना संकट के बीच कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे आम आदमी का अब नहाना और कपड़े धोना भी महंगा हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली कर रखी है। वहीं पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल, दूध, ब्रेड के महंगे होने बाद अब साबुन, डिटर्जेंट भी महंगे हो गए है। (HUL) ने व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी तक बढ़ा दिए है। इसके अलावा लक्स साबुन की कीमत में भी 8 से 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
READ MORE: BIG BREAKING: BJP सांसद के घर पर बम से हमला, राज्यपाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ उत्पादों के कीमत में 3.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी कि है। जिसकी वजह से सर्फ एक्सेल, रिन से लेकर लाइफबॉय तक के कीमत में बढ़ोतरी हुआ है। जिसका उपयोग सामान्यत मध्यमवर्ग के लोग अधिक मात्रा में करते है। जिसका असर अब लोगो पर पड़ने वाला है।
READ MORE: BREAKING NEWS: जेल में लगी भीषण आग, 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे… देखें वीडियो
सबसे अधिक बढ़ोतरी HUL के सर्फ एक्सेल जैसे हाई एंड के उत्पादों के दाम में हुई है। पहले सर्फ एक्सेल ईजी के एक किलो के पैकेट का दाम 100 रुपये में बिकता था लेकिन अब वह बढ़कर 114 रुपये हो गया है।
READ MORE: BREAKING: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, पिछले कई दिनों से चल रही थीं बीमार
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों का कहना है क‍ि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ रहा है। इसी वजह से हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लॉन्ड्री से लेकर स्किन क्लीजिंग कैटेगिरी के उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं।
READ MORE: युवक ने सो रही मां की चाकू मारकर कर दी हत्या, बचाने आई बड़ी और भतीजे पर भी हमला, गिरफ्तार
इनके भी बढ़े दाम
कंपनी ने व्हील डिटर्जेंट के दाम में 3.5 फीसदी की बढ़त की है। एक किलो व्हील पाउडर का दाम 56 से बढ़ाकर 58 रुपये कर दिया गया है। जबकि रिन पाउडर के दाम 8 फीसदी तक बढ़ा दिया है। रिन साबुन के कीमत में भी 6.25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही लक्स साबुन के दाम में 8 से 12 फीसदी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button