छत्तीसगढ़नौकरीबिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ : खिलौने खेलने की उम्र में 5 साल का बच्चा बना SSP, कुर्सी पर बैठ संभाला पदभार

रायपुर| राजधानी रायपुर के 5 साल के नायब अली को एक दिन का एसपी बनाया गया है। एसएसपी रायपुर ने अपनी कुर्सी में पांच साल के नायब को बैठाकर प्रक्रिया पूरी की।

READ MORE: बंपर ऑफर: TVS Apache पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कैशबैक के साथ होगी 10 हजार की बचत

दरअसल जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उसी उम्र में रायपुर का रहने वाला नायब अली आईपीएस अफसर बनने के सपने देखता है| उसकी इच्छाशक्ति को देखकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने नन्हें नायब अली को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बिठाकर जिले का एसएसपी बना दिया|

READ MORE: देश में कोरोना वैक्सीन की वजह से पहली मौत की पुष्टि, सरकार की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पांच वर्षीय नायब का आज जन्मदिन है और नायब पुलिस को ही असली हीरो समझता है| जब एसएसपी अजय कुमार यादव को यह बात पता चली तो उन्होंने नायब अली को बुलवाया और बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसे जिले का एसएसपी बनाकर अपनी कुर्सी पर बिठा दिया|

READ MORE: CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका, इन 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी

नायब अली के परिजनों ने कहा यह कभी न भूलने वाला पल हैं| उन्होंने बताया कि नायब अली हर वर्ष अपने बर्थडे पर नये पुलिस ड्रेस का उपहार लेता है|

READ MORE: सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, अब इन नियमों का करना होगा पालन

बता दें की एसएसपी ने उसे अपनी सीट में बिठा कर उसका हस्ताक्षर भी कराया| इस दौरान नन्हें नायब ने एसएसपी अजय यादव को सैल्यूट भी किया|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button