लाइफस्टाइल

सावधान! अगर आपके पास भी है ये Android स्मार्टफोन, इस तारीख से नहीं रहेगा किसी काम का… जानें क्या है कारण

आज हम देखते है कि सभी के हाथ में एक स्मार्टफोन जरूर होता है। जिससे हम अपने तमाम कामों और मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं। नई तकनीक और फीचर्स से अपने फोन को अपडेटेड रखने के लिए हम समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहते हैं। साथ ही फोन के एप्स को भी अपडेट करना पड़ता है। जिससे फोन अच्छे से रन करे। एक रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड के कुछ स्मार्टफोन्स पर कई एप्स काम करना बंद कर देंगे जिससे यूजर का फोन किसी काम का नहीं रहेगा। आइए इस मामले को और अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं।
READ MORE: NCB ने ड्रग्स तस्कर चिंकू पठान को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का है करीबी…
क्या है मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार वो सभी एंड्रॉयड फोन उपभोक्ता, जो एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह 27 सितंबर, 2021 से अपने फोन पर गूगल एप्स को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। गूगल ने इस श्रेणी के सभी यूजर्स को एक मेल भेजा है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जिन लोगों के फोन्स में एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पहले का वर्जन है, वो गूगल एप्स के साइन-इन सपोर्ट को खो देंगे।
READ MORE: इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हुई 46% की वृद्धि, उत्तर प्रदेश टॉप पर, दूसरे स्थान पर इस राज्य का नाम…
क्या होगा अब
गूगल द्वारा भेजे गए मेल में यह लिखा है कि 27 सितंबर के बाद यदि एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम के वर्जन का प्रयोग करने वाले यूजर जीमेल और यूट्यूब जैसे किसी भी गूगल सपोर्ट वाले एप में साइन-इन करने की कोशिश करेगा, उसे अपने फोन की स्क्रीन पर ‘Username or password error’ लिखा हुआ दिखेगा। इन एप के वेब वर्जन भी काम नहीं करेंगे।
READ MORE: महल से कम नहीं है सोनम कपूर का लंदन वाला घर, तस्वीरें देखकर होगा शाही घराने का एहसास…
यदि आप अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट करके या फिर गूगल पर नया अकाउंट बनाकर अपने फोन पर इन एप्स का उपयोग कर पाएंगे, तो हम आपको बता दें कि इस तरह भी आपके फोन पर एप्स नहीं चलेंगे। एप को अनइंस्टॉल करके दोबारा डाउनलोड करना भी व्यर्थ रहेगा। इस समस्या से बचने के केवल दो ही उपाये हैं, या तो अपने फोन को अपडेट करें और या फिर एक नया स्मार्टफोन खरीद लें।

Related Articles

Back to top button