छत्तीसगढ़हेल्थ

अफवाहों से बचें, कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं : कविता यादव 

गरियाबंद|देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार संक्रमितों व् मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं| इसी बीच सुरभि क्लस्टर संगठन साकरा की पूर्व अध्यक्ष कविता यादव जो वर्तमान में एक सामाजिक कार्यकर्ता GMT(जेंडर मास्टर ट्रेनर) के रूप में कर्यरत हैं। उन्होंने लोगो से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की| कहा- वैक्सीन लगाने की लिए किसी की भी अफवाहों में न आये वैक्सीन जरूर लगवाये।

उन्होंने कहा- कोरोना वैक्सीन पर बहुत सारी अफवाएं फैलाई जा रही है| जो कि गलत है क्योंकि हम सभी जानते हैं  कि हमे जन्म से ही कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगायें जाते हैं।ठीक उसी प्रकार इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है|

दोनों (कोविशिल्ड व कोवैक्सिन) वैक्सीन लगने के बाद ही हम खुद को 70-80% तक सुरक्षित रख सकते हैं। भले ही कुछ मामलों में देखा गया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग पॉजिटिव हो रहे है, तो वहीँ किसी की तबियत खराब हो रही है या किसी को कमजोरी लग रही हैं| उन्होंने कहा- इनका कारण यही है कि किसी भी वैक्सीन लगने के बाद उसके कुछ साइड इफेक्ट होता है क्योंकि वह वैक्सीन हमारे इम्युनिटी पावर को बढ़ा रहा होता है।

उन्होंने कहा- अपनी बच्चियों के लिए पैरेंट्स को मैं यह बताना चाहूँगी की वो अपनी बच्चीयों को वैक्सीन लगाने से पहले एक बातें ध्यान दे की 18 साल की बच्चियों को मासिक आने से 5 दिन पहले व मासिक आने के 5 दिन के बाद ही टीका लगवाएं| क्योकि उस समय बच्चियों की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है जो की जोखिम साबिक तो सकता हैं|

यह बात मितानिनों के द्वारा व संजू गिलहरे (छुरा ब्लॉक बीपीएम, SAVP ऑफिस) के द्वारा इस बात को जागरूकता लाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।यदि आपको वेक्सीन लगवाने के बाद अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो या आती हो तो आप तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button