रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो फ्लाइट प्रबंधन द्वारा लापरवाही करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों के लगेज को दिल्ली में ही छोड़कर आ गई। इसकी वजह से यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा जा रहा है, कि इंडिगो की लापरवाही की वजह से 15-20 यात्रियों का लगेज दिल्ली में ही छोड़ दिया गया है। बहुत से लोगों को जल्दबाजी में जाना था, मगर यात्रियों को अब लगेज के बिना काफी परेशानियां हो रही हैं।