बिग ब्रेकिंगभारत

BREAKING: विधायक की कोरोना से मौत, अभी तक नहीं लगवाई थी वैक्‍सीन…

मेघालय(Meghalay) के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन(Syntar Klas Sunn) का शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। मौफलांग (Mawphlang) सीट से विधायक सिंटार केलास सुन (Syntar Klas Sunn) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनकी मौत उनके आवास पर ही हुई है।
READ MORE: SBI लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका, घर बैठे आसानी से 45 से 80 हजार रुपए कमाएं, जानिए कैसे…
62 वर्षीय विधायक सिंटार केलास सुन(Syntar Klas Sunn) ने कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) की एक भी डोज नहीं ली थी। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि सिंटार केलास सुन(Syntar Klas Sunn) राज्य के उन सात विधायकों में से एक थे, जिन्होंने अभी तक कोरोनावायरस की वैक्सीन(Corona vaccine) नहीं ली थी।
READ MORE: जला दिए छात्रवृत्ति से जुड़े 70 करोड़ के दस्तावेज, CAG की रिपोर्ट से सामने आई राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही…
सिंटार (Syntar Klas Sunn) साल 2006 में पीएचई के मुख्‍य अभियंता के रूप में रिटायर होने के बाद राजनीति में आए थे। उन्‍होंने साल 2018 में मौफलांग(Mawphlang) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button