Breaking: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना का पहला टीका लगवाया| उन्होंने कोविड-19 टिकाकारण केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है|
बता दें, रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया|इसके साथ साथ टीकाकरण केंद्र में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी परिवार समेत पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगाया है|
प्रदेश में जारी हैं कोरोना का कहर:
गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या ने अब तक के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए है। बीते 24 घंटे के दौरान 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 72 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 735 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।
बता दें, कल 10652 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68122 हो गई है।
देखें जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर से सर्वाधिक 2330 मरीज, दुर्ग से 2132, राजनांदगांव से 1047, बालोद से 313, बेमेतरा से 364, कबीरधाम से 286, धमतरी से 363, बलौदा बाजार से 601, महासमुंद से 517, गरियाबंद से 111, बिलासपुर से 638, रायगढ़ से 240, कोरबा से 343, जांजगीर-चांपा से 287, मुंगेली से 141, जीपीएम से 85, सरगुजा से 153, कोरिया से 113, सूरजपुर से 117, बलरामपुर से 51, जशपुर से 151, बस्तर से 64, कोंडागांव से 37, दंतेवाड़ा से 26, सुकमा से 10, कांकेर से 118, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 9, अन्य राज्य से 3 मरीज मिले हैं|