संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की सराहनीय पहल, लम्बे समय से बंद सर्विस लेन को खुलवाया
विक्रम प्रधान @ रायपुर। राजधानी में एक्सप्रेस – वे का काम भले ही देरी से शुरू हुआ। जनता कि समस्या को ध्यान में रखते हुये। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज सुबह एक्सप्रेस हाई वे के सर्विस लेन की शुरूआत करने छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के MD संदीपन व अन्य कॉर्पोरेशन के तमाम अधिकारियों को मौके पर ही बुला कर अवश्यक बैठक कर पूरे सर्विस लेन का दौरा किया। रेलवे स्टेशन अंडर पास गुडयारी सर्विस लेन से फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक बाजार से देवेन्द्र नगर सर्विस लेन, देवेन्द्र नगर से पंडरी सर्विस लेन को तत्काल खोलने का निर्देश दिया जो कल गुरुवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
विकास ने बताया एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है इस वजह से सर्विस लेन बन्द है और इसके चलते स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, मेकाहारा, देवेन्द्र नगर चौक का ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। इसके खुल जाने से ट्रैफिक लोड कम होगा और लोग सर्विस लिंक से आ जा सकेंगे। साथ ही कोविड-19 लिए लगे एम्बुलेंस के लिये भी सुविधा होगी। मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज़ ढेबर और कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे ।