रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सत्ता संघर्ष पर शुक्रवार को कांग्रेस आलाकमान का फैसला आने की संभावना है। इसको लेकर एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों के साथ कल सुबह दिल्ली रवाना होंगे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही दिल्ली में हैं। मंत्री सिंहदेव ने कहा, टीम का हर खिलाड़ी कप्तान बनने की सोचता है। किंतु सवाल उसकी सोच का नहीं है, उसकी क्षमता का है। अब आगे का फैसला हाईकमान ही लेगा।
READ MORE: BREAKING: काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो बड़े आत्मघाती हमले, 13 लोगों की मौत, कई घायल
गुरुवार को दिल्ली में प्रेस से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, पार्टी ने ढाई साल के फॉर्मूले पर कभी बात नहीं की। यह केवल एक मीडिया कयास था कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने पर क्या ऐसा कोई फॉर्मूला बनता है। पार्टी में लोगों की भूमिका हाईकमान तय करता है। हम केवल उन जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- पत्नी के साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाना बलात्कार नहीं
He (Bhupesh Baghel) might be the CM for 50 years or 10 years or 2 years. This is not fixed. There is rivalry even among siblings. Healthy competitions take place. I will carry out the responsibility that is given by the High Command: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo
— ANI (@ANI) August 26, 2021