Chhattisgarh corona update: रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना (Corona)संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन बढ़ते कोरोना केसेस (Chhattisgarh corona update) ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है। नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने एक नई योजना बनाई है। जिसके तहत अब प्रदेश की सीमाओं पर कोरोना संक्रमण जांच की जाएगी जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों द्वारा प्रदेश में संक्रमण का कोई खतरा ना रहे।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टरों, रेंज आइजी और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है।
कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जिला स्तर पर जांच और इलाज की व्यवस्था बेहतर करने निर्देश दिए गए हैं। लगातार सैंपल जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक मरीजों की पहचान कर संक्रमित मरीजों को इलाज उपलब्ध करा सकें।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दुर्ग में 36, बिलासपुर में 12, बलरामपुर में चार, जशपुर में दो समेत अन्य जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मरीजों की बात करें तो सर्वाधिक 197 सक्रिय मरीज रायपुर में है। वहीं 118 दुर्ग में और 56 बिलासपुर में हैं। सभी मरीजों का इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के शिवा मानिकपुरी ने 6 किलो कॉफी से बनाई पेंटिंग, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने को तैयार