छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा चक्रवात तूफान ‘यास’ का असर, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही बारिश
रायपुर| बंगाल व ओडिशा के बालासोर में चक्रवात तूफान ‘यास’ आने के चलते प्रदेश के जशपुर और सरगुजा के आस पास क्षेत्र में तेज हवाके साथ बारिश हो रही है। आपको बात दें की तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वही साइक्लोन यास ओडिशा के समुद्री तट तक पहुंचने के बाद अब राज्य के दक्षिण में बालासोर की ओर बढ़ रहा है।
READ MORE: बड़ी खबर: विवादों के बीच शिक्षामंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर
रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एच चंद्रा ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मुख्य रूप से सरगुजा और जशपुर जिले और उसके आसपास के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ़्तार में हवा तूफान के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई गई थी।
READ MORE: बाबा रामदेव को IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस