छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : आपदा में अवसर तलाश रहे सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, क्लीनिक संचालक से की थी 3 लाख की अवैध वसूली
रायगढ़। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में एक निजी क्लीनिक चला रहे डॉक्टर को डरा-धमकाकर तीन लाख वसूलने वाले अफसरों में शामिल रहे सारंगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर कमल किशोर पटेल को रायगढ़ SP ने निलंबित कर दिया है।बता दें की निलंबन अवधि में एसआई कमल किशोर पटेल का मुख्यालय रक्षित केंद्र रायगढ़ रहेगा।
READ MORE: नक्सली संगठनों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना! माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता की कोरोना से मौत
जानिए क्या हैं मामला?
दरअसल 7 मई को सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हिर्री में संचालित वारे क्लीनिक में जांच करने के लिए सारंगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल, बीएमओ डॉ. आरएल सिदार और प्रभारी थानेदार रहे एसआई केके पटेल पहुंचे।
READ MORE: 28 मई राशिफल : इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत, मिलेगा ढेर सारा पैसा, जानिए अपने राशि का हाल
इस दौरान तीनों अधिकारियों ने डॉक्टर को अवैध क्लीनिक चलाने के कारण जेल भेजने की धमकी दी। और डराने धमकाने के बाद कुछ ले-देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया और पांच लाख रुपए मांगे।
READ MORE: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रहा ‘कोरोना’! आज मिले 3 हजार से भी कम नए पॉजिटिव मरीज, 6715 मरीज हुए स्वस्थ… 69 की मौत
डॉक्टर ने तीन लाख रुपए में मामला सेट किया और आधे घंटे में रुपए ले भी लिए, लेकिन पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।हालांकि तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवा दिए, जबकि एक और सीसीटीवी को वे देख नहीं पाए।
जाँच में हुआ मामले का खुलासा
जांच में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा ग्राम हिर्री के वारे क्लीनिक में बीएमओ व तहसीलदार सारंगढ़ के हमराह दबिश देना पाया गया किन्तु इस संबंध में थाना अभिलेख में उप निरीक्षक पटेल द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में तेजी से पाँव पसार रहा ‘ब्लैक फंगस’! अब तक 5 मरीजों की हो चुकी है मौत